ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है. इस बीच आईसीसी ने धर्मशाला के HPCA स्टेडियम की आउटफील्ड को 'औसत' रेटिंग दी हैं। जिसकी वजह यह है कि शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया था। जिसमे पिच की प्रकृति ICC के तय मानकों के अनुसार नहीं थी।
इस मैच में मुजीब उर रहमान जब बॉल को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तो उनका घुटना मैदान पर जा लगा, जिससे उस जगह की मिट्टी निकल गई थी. इस दौरान राहत की बात ये रही कि मुजीब खराब आउटफील्ड पर गंभीर चोट से बच गए थे।
इसके बाद ICC ने पिच क्यूरेटरों को पिच से जुड़ी सभी तरह की दिक्कतों को सही करने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद आईसीसी की स्वतंत्र पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन ने 8 अक्टूबर को मैदान का निरीक्षण किया और उन्होंने इसे 'आरामदायक' बताया.
बीसीसीआई के लिए राहत की बात यह है कि औसत रेटिंग मिलने के बावजूद यहां आगामी मुकाबले हो सकेंगे. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में अगला मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा.