ICC Cricket World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 243 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और रवींद्र जडेजा. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 29 रन की तेज पारी खेलने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह अच्छी बात है कि हमने सारे मैच एकतरफा जीते हैं, क्योंकि इससे सामने वाली टीम पर पहले ही दबाव बन जाता है. इससे उसका प्रदर्शन खुद ब खुद बिगड़ जाता है. नॉकआउट से पहले तो यह बहुत अच्छा है, क्योंकि इससे विरोधी टीम एक मनोवैज्ञानिक दबाव में रहेगी."
जडेजा ने इस प्रदर्शन को यूहीं बरकरार रखने की बात कहते हुए कहा, "हम मैच दर मैच रणनीति बनाते हैं. नॉकआउट चरण अहम है, लेकिन टीम हर विभाग में अच्छा खेल रही है और इस लय को सेमीफाइनल और फाइनल में जारी रखने की कोशिश करेंगे."
कोहली के जन्मदिन की वजह से टीम और ज्यादा मजबूती के साथ खेल रही थी? वाले सवाल पर जडेजा ने कहा, "भारत की जर्सी पहनकर जब खेलते हैं तो हर दिन बर्थडे होता है, क्योंकि बहुत कम लोगों को मौका मिलता है यह जर्सी पहनने का. बर्थडे के दिन कोई टीम को जिता रहा है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है."