ICC Cricket World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया. इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की.
कोहली की इस बड़ी उपलब्धि पर जहां दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे है. वहीं इस खास मौके पर श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने पर शुभकामना देने से मना कर दिया. दरअसल, सोमवार को खेले जाने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच से पहले कुसल मेंडिस प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान जब एक पत्रकार ने इस 49वें शतक को लेकर मेंडिस को कोहली को बधाई देने का सवाल किया.
इस पर मेंडिस ने बड़ी अजीब सी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया, 'मैं उन्हें बधाई क्यों दूं?' और इसके बाद मेंडिस हंसने लगे. मेंडिस की यह प्रतिक्रिया कोहली फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर मेंडिस को इस जवाब के चलते काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.