Pakistan vs Netherlands: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को वर्ल्डकप 2023 के दूसरे मुकाबले में 81 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने 68-68 रनों की पारी खेली.
वहीं Bas de Leede ने गेंद से कमाल करते हुए 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट झटके. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 81 रनों से हार गई.
World Cup 2023: Shubman Gill को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलना मुश्किल
बास डी लीडे ने बल्ले से भी कमाल करते हुए 67 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वहीं हसन अली ने 2 विकेट लिए. साउद शकील को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.