England vs Sri Lanka: श्रीलंका ने वर्ल्डकप 2023 के 25वें मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 156 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए वहीं जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से 30 रन निकले.
World Cup Points Table: 9वें नंबर पर पहुंची इंग्लैंड, जानें पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके.157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 25.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते रनचेज कर लिया. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने नाबाद 77 रन बनाए वहीं सदीरा समरविक्रमा के बल्ले से 65 रन निकले.