सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी.
AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, 62 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया; देखें VIDEO
मैन ऑफ द मैच वॉर्नर ने 124 गेंद की पारी में 14 चौके और नौ छक्के लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी और वनडे में कुल 21वीं शतकीय पारी खेली. जबकि मार्श ने अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 10 चौके और नौ छक्के जड़े.
ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाने के बाद एडम जाम्पा और मार्कस स्टोइनिस की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया. इस हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने उन एरिया पर बात की, जहां टीम कमजोर रह गई.
उन्होंने कहा कि बॉलिंग और फील्डिंग में उनकी टीम कमजोर रही और टीम को इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है. बाबर ने कहा कि डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोडे़ंगे. लेकिन उन्होंने यह भी श्रेय दिया कि उनके गेंदबाजों ने आखिरी 15 ओवरों में अपनी लेंथ और स्टंप्स पर जोरदार वापसी की.