वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर कर दिया. मैच के बाद इब्राहिम जादरान ने अपने इंटरव्यू में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अफगान शरणार्थियों को समर्पित किया, जिन्हें पाकिस्तान ने जबरन घर वापस भेज दिया था.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी मात
जादरान ने कहा, 'मैं आभारी हूं कि मैंने इस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. मैं पॉजिटिव इरादे से खेलना चाहता था. गुरबाज और मैंने एक साथ कई बार शानदार साझेदारी की है. हमने अंडर-16 के दिनों से ही एक साथ काफी क्रिकेट खेला है.'
जादरान ने आगे कहा, 'मैं अपने लिए और अपने देश के लिए बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं. मैं इस मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेजा गया था.'