Hardik Pandya: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं, इससे पहले टीम इंडिया को हार्दिक के रूप में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से खेले जाने वाली 5 T20I मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
वहीं इस सीरीज के बाद 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी हार्दिक के नहीं खेलने की संभावना है. बता दें कि हार्दिक जारी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते समय चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर भी होना पड़ा था.
World Cup 2023 Final: 'स्टेडियम में होंगे एकतरफा फैंस..', कप्तान Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली इन आगामी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में ये दोनों सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने और टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा.