टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली खबर सामने आ रही है, जहां ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नेशनल क्रिकेट अकैडमी ले जाया गया है, जहां उनके टखने की चोट का इलाज किया जाएगा. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है. बोर्ड ने कहा कि इलाज के कारण पांड्या धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
World Cup 2023: Virat Kohli के शतक पूरा करने पर उठ रहे सवाल, KL Rahul ने कर दी सबकी बोलती बंद
बीसीसीआई ने बताया कि मेडिकल टीम ने हार्दिक के टखने की स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया और ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वह ठीक हो जाएंगे. इस मामले में बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह भी ली और उनकी भी यही राय थी.
बता दें कि हार्दिक को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली पारी के दौरान चोट लगी थी, जहां उनका टखना मुड़ गया था. इसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे. उनको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था, 'हार्दिक को थोड़ी चोट लगी है, लेकिन चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है. हम देखेंगे कि वह कल सुबह कैसा प्रदर्शन करते हैं और फिर आगे बढ़ने की योजना बनाएंगे.'