ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ी बात कही है. जो वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों की नींद उड़ाने वाली है. गौतम गंभीर ने कहा, 'जिस तरह की तकनीक बाबर आजम के पास है तो मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप में वह पाकिस्तान के लिए तीन से चार शतक जड़ सकते हैं.'
बाबर आजम पिछले कई महीनों से वनडे रैंकिंग में लगातार नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं. इतना ही नहीं, बाबर ने एशिया कप 2023 में 5 मैचों में 51.75 की औसत से कुल 207 रन बनाए थे.
ODI World Cup 2023 के लिए नहीं चुने जाने पर Yuzvendra Chahal ने कही दिल की बात
इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन शतक भी जड़ा था. बाबर की इस फॉर्म को देखते हुए भारत समेत सभी टीमों को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जायेगा.