World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों की बराबरी कर ली. इस उपलब्धि को दर्ज करने के बाद से ही कोहली की जमकर तारीफ हो रही है. इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कोहली की तारीफों के पुल बांधे.
गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा को बैटिंग के लिए आसान कंडीशन मिली, लेकिन विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सचमुच एक अलग ग्रह पर बल्लेबाजी की. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी को खेलना सबसे कठिन काम था और उन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.'
Kusal Mendis ने Virat Kohli को 49वें वनडे शतक पर बधाई देने से किया साफ इनकार, देखें Video
गौतम गंभीर ने आग कहा, "वनडे में 49 शतक एक बड़ी उपलब्धि है, मैं उन्हें बधाई देता हूं - मुझे उम्मीद है कि वह देश के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे"
बता दें कि विराट कोहली ने इस 49वें शतक के साथ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कोहली ने महज 277 पारी में 49वां वनडे शतक लगाया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक तक पहुंचने के लिए कुल 452 पारी खेली थी.
वहीं वर्ल्ड कप में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 1532 रन बनाए थे. जबकि कोहली 1571 रन के साथ वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.