England vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर बनाया था.
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली वहीं न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 3 विकेट झटके. 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 36. 2 ओवर में बड़े ही आसानी से रनचेज कर लिया.
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो सकता है ये ऑलराउंडर
न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक जड़ा. जहां कॉनवे 152 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं रचिन रवींद्र के बल्ले से नाबाद 123 रनों की पारी निकली. कॉनवे ने अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 3 छक्के जड़े वहीं रचिन के बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले.