India vs Australia, ODI World Cup 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया हैं. दरअसल, वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं।
वॉर्नर ने यह उपलब्धि सिर्फ 19 पारियों के दौरान हासिल की. जबकि सचिन और डिविलियर्स ने 1000 रन का आंकड़ा छूने के लिए कुल 20 पारी खेली थी. इसके साथ ही वॉर्नर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ही यह आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं.
ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli ने तोड़ा Anil Kumble का बड़ा रिकॉर्ड, रचा इतिहास
बता दें कि वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आज भी सबसे आगे भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की 45 पारियों में 56.95 की औसत से कुल 2278 रन बनाए. इतना ही नहीं, सचिन के अलावा कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में 2 हजार रन के आंकड़े को छू भी नहीं पाया है.