World Cup 2023 points table: इंग्लैंड ने वर्ल्डकप 2023 के 40वें मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. इंग्लिश टीम 8 मैचों में 2 जीत 4 अंकों और -0.885 के नेट रनरेट के साथ 7वें नंबर पर आ गई है. इससे पहले इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर थी.
वहीं नीदरलैंड टीम को इस हार से नुकसान हुआ है. नीदरलैंड पॉइंट्स टेबल में लुढ़कर सबसे नीचे 10वें नंबर पर पहुंच गई है. नीदरलैंड के 8 मैचों में 2 जीत और 4 अंक हैं लेकिन उनका नेटरनरेट सबसे खराब -1.635 का है. इससे पहले नीदरलैंड की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर थी.
वहीं पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 की बात करें तो 8 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ टीम इंडिया नंबर 1 पर काबिज है वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका टीम के 8 मैचों में 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हैं वहीं उनका नेट रनरेट +1.376 का है.
'अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं है', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भड़के Mohammed Shami
भारत और साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और 8 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ उनका नेट रनरेट +0.861 का है. वहीं 8 मैचों में 4 जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम का नेटरनरेट +0.398 का है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.