World Cup 2023 points table: वर्ल्डकप 2023 में 4 नवंबर को 2 मैच खेले गए जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है. दिन के पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पाकिस्तान टीम के 8 मैचों में 4 जीत के साथ कुल 8 अंक हैं वहीं उनका नेट रनरेट +0.036 का है.
फिलहाल पाकिस्तान टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम के पाकिस्तान के बराबर 8 अंक ही हैं लेकिन उनका नेटरनरेट पाक टीम से बेहतर है. 8 मैचों में 4 जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम का नेटरनरेट +0.398 का है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है. ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ उनका नेट रनरेट +0.924 का है.
World Cup 2023: बड़े मंच के खिलाड़ी हैं Kane Williamson, जोरदार आंकडे़ दे रहे गवाही
वहीं टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर 7 मैचों में 7 जीत के साथ टीम इंडिया है. टीम इंडिया के बाद नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका का नंबर आता है. साउथ अफ्रीका टीम के 7 मैचों में 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हैं. वहीं उनका नेट रनरेट +2.290 का है.