World Cup 2023: भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर का फेल होना, फिर जडेजा-धोनी की बेहतरीन पार्टनरशिप और उसके बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी का वो दिल तोड़ने वाला रनआउट होकर आंसुओं का छलकना, यह दृश्य आज भी हर एक भारतीय फैंस को याद है.
2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. वर्ल्ड कप के उसी टूर्नामेंट में 4 साल बाद दोनों टीमो के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
लेकिन इस बार न्यूजीलैंड के लिए यह जंग इतनी आसान नहीं होगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है. कप्तान रोहित की धमाकेदार शुरुआत के साथ शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल बेल्लाब्जी से अपना जलवा बिखेर रहे है.
वहीं मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिगड़ी तेज गेंदबाजी से कहर बरपा रही है. जडेजा और कुलदीप भी स्पिन में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में टीम इंडिया से कीवी टीम के लिए पार पाना आसान नही होगा.
दूसरी ओर कीवी टीम में भी कप्तान केन विलियमसन के अलावा डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाज है. तो गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की तिगड़ी टीम की बड़ी ताकत है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 5-4 का है. हालांकि, इन आंकड़ों के बीच यह ध्यान रखना आवश्यक है कि मेन इन ब्लू ने इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में कीवीज़ को हराया था. जिसे देखते हुए सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 मैच कब शुरू होगा?
यह मैच बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
कहां देखें IND vs NZ वर्ल्ड कप मैच?
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर देखा जा सकता है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
प्रशंसक भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट