ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड को आज श्रीलंका के खिलाफ 'करो या मरो' मुकाबला खेलना है. वहीं इस मुकाबले को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान है कि मैच के दौरान बारिश आ सकती है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो कीवी टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता बहुत मुश्किल हो जाएगा.
जिसकी वजह यह है कि न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम भी पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ मौजूद है और तीनों ही टीमों का लीग स्टेज मैच में एक मुकाबला बचा है. कीवी टीम नेट रन रेट में इन दोनों टीमों से आगे चल रही है और ऐसे में एक और जीत न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खोल सकती है. जबकि मैच रद्द हो जाने या हारने पर फिर कीवी टीम को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हार पर निर्भर रहना होगा.
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, दोपहर 1.30 बजे 70 फीसदी बारिश आने की संभावना है. ऐसे में न्यूजीलैंड टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में बारिश न हो, ताकि न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का कर ले. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के इस मुकबले में बारिश अगर होती है, तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में किसी एक टीम के लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता बना सकता है.