India vs Bangladesh, World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से ठीक पहले बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने एक बड़ा बयान दिया है.
हाथुरुसिंघा ने भारतीय टीम को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने (भारतीय टीम) हर विभाग को दुरुस्त किया है. उनके पास स्ट्राइक गेंदबाज हैं. बुमराह अतीत की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पास बीच के ओवरों में अच्छे, अनुभवी स्पिनर हैं. उनकी बल्लेबाजी, विशेष रूप से शीर्ष क्रम आक्रामक है. इस स्तर पर टीम जिस तरह से बेखौफ खेल रही है वह किसी भी टीम के लिए डरावना है.'
ICC Rankings: Rohit Sharma ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, Virat Kohli से निकले काफी आगे
बता दें कि भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है, तो भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत होगी. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अबतक हुए मुकाबलों में भारत का पलड़ा 3-1 से भारी रहा है. हालांकि, बंगलादेशी टीम ने भारत के खिलाफ पिछले 4 मुकाबलों में से 3 मुकाबले जीते है. जिसे देखते हुए गुरुवार को होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है.