World Cup 2023: अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में रविवार को इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अफगानी टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंदों में तूफानी 80 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद गुरबाज ने इसका श्रेय भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को दिया.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गुरबाज ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, "कोहली दुनिया के हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा हैं. खिलाड़ी उनका काफी आदर भी करते हैं. कोहली ने मुझे गेम प्लान समझाने में काफी मदद की है. कोहली ने हमें सिखाया कि पारी को बड़ी कैसे बनाएं और प्रेशर में भी बड़े लक्ष्य कैसे दें."
बता दें कि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए इस टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. इससे पहले अफगानिस्तान टीम को बांग्लादेश और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अफगानी टीम ने हार की हैट्रिक से बचते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन टीम को करारी शिकस्त दी.
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम को आत्मविश्वास भी मिला होगा. ऐसे में अब 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम अपना विजय रथ बरकरार रखना चाहेगी.