IND vs BAN, T20 World Cup 2022 : आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. बारिश से प्रभावित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य था. जिसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने महज 27 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली.हालांकि, टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
T20 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli ने कर दिया बड़ा धमाका, सभी बल्लेबाज रह गए पीछे
भारत से मिले 185 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने धमाकेदार शुरुआत की और 7 ओवर में 65 रन कूट दिए, तभी मैच में बारिश का आगमन हो गया. बारिश थमने के बाद बांग्लादेश को बचे हुए 9 ओवर में 85 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और लक्ष्य से दूर रह गई. गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रोहित सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. राहुल ने 32 गेंदों में 50 रन कूटे. सूर्यकुमार एकबार फिर रंग में नजर आए और उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन जड़े. कोहली आखिर तक क्रीज पर खड़े रहे और उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया. विराट द्वारा खेली गई 44 गेंदों में 64 रनों की दमदार पारी के बूते टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाने में सफल रही.