पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आरपी सिंह को हॉकी इंडिया की सेलेक्शन कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. UP के स्पोर्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह को हरबिंदर सिंह की जगह चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया और नई समिति 15 अप्रैल से प्रभावी होगी.
शनिवार से आरपी सिंह बेंगलुरु में भारतीय टीम के लिए दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने आरपी सिंह को लिखे एक पत्र में नियुक्ति होने पर बधाई दी है. बता दें कि 1998 में आरपी सिंह जूनियर चयन समिति के सदस्य थे.