WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन की ओर कूच किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक नई संसद भवन की ओर जा रहे पहलवानों को बैरिकेड लगाने की कोशिश की जिसके बाद वो केरल हाउस पर ही धरने पर बैठ गए.
IPL 2023 Final: अगर बारिश से धुला फाइनल मैच तो ऐसे होगा विनर का फैसला...
इस दौरान पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली और धक्का मुक्की भी हुई. मीडिया से बातचीत में पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पुलिस हमें इसकी इजाजत नहीं दे रही. पूनिया ने कहा कि आज नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है लेकिन सड़क पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. पूनिया ने ये भी कहा कि हम महापंचायत जरूर करके रहेंगे.
वहीं दिल्ली से सटे बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है ताकि संसद भवन के सामने महापंचायत में शामिल होने के लिए आ रहे लोगों को रोका जा सके. खबर है कि कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.