Deepak Chahar Jaya Bhardwaj Marriage: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनका शादी समारोह बुधवार को आगरा में हुआ.
29 साल के दीपक (Deepak Chahar) सजे-धजे रथ पर सवार होकर बैंडबाजे के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे. दुल्हन जया के घरवालों ने दीपक का जोरदार स्वागत किया. मैरिज गार्डन में पहुंचने के बाद दीपक और जया ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी की बाकी रस्में पूरी कीं. इस शादी समारोह में एकदम खास 200 से 250 मेहमानों को ही बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें| Ravi Shastri ने दिया एक साल में दो IPL करवाने का सुझाव, कहा- टी-20 बाइलेटरल सीरीज को कोई नहीं रखता याद
बता दें इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को 'डायनामिक इंटरप्रन्योर' और एक 'नॉन-टेक्निकल टेकी' बताया है. जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj Sister) हैं, जो 'बिग बॉस' फेम हैं. सिद्धार्थ एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं.
वहीं, दीपक चाहर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हैं. IPL के स्टार हैं. IPL 2022 की मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. हालांकि, पीठ की चोट के चलते वे पूरे सीजन से बाहर ही रहे.