इंडियन क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने इनोवेटिव हेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म ‘क्यूरेलो’ में इन्वेस्टमेंट किया है. लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अर्पित जयसवाल द्वारा स्थापित हेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म में श्रेयस अय्यर समेत आईआईएमए वेंचर्स, तरूण कटियाल (जी 5 के संस्थापक) जैसे प्रसिद्ध उद्योगपति और अमेरिका में फैमिली ऑफिस का भी योगदान रहा जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने करीब 10 करोड़ रुपये का फंड जुटाने में कामयाब रहा.
श्रेयस अय्यर ने इन्वेस्टमेंट के बाद कहा कि वो क्यूरेलो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं...हेल्थ और फिटनेस सभी लोगों के डेली रुटीन का पार्ट होना चाहिए.
वहीं श्रेयर अय्यर का स्वागत करते हुए क्यूरेलो के फाउंडर और सीईओ डॉ. अर्पित जयसवाल ने भी खुशी जताई और कहा कि इंडियन क्रिकेटर का हमारे प्लेटफॉर्म बहुत ही मायने रखता है. डॉ. अर्पित जयसवाल बोले कि लगातार विकास और सहयोग ही उन्हें विश्वसनीय ब्रैंड बनाएगा.