IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए घोषित की गई टीम इंडिया की स्क्वाड में टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल जगह बनाने में सफल रहे हैं. चहल को वनडे स्क्वाड के लिए चुना गया है. हालांकि, टी-20 टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.
भारतीय टीम में लगभग 3 महीने बाद वापसी करने के बाद चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मैच के दौरान की अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हियर वी गो अगेन (चलो हम फिर से चलते है).'
बता दें कि चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल के अगस्त महीने में खेला था. लेकिन इसके बाद 2023 एशिया कप और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था. ऐसे में चहल के लिए यह रिटर्न काफी महत्वपूर्ण रहेगा.
जिसकी वजह यह भी है कि कुलदीप यादv ने वर्ल्ड कप में काफी शानदार गेंदबाजी की थी. वहीं टी-20 सीरीज में रवि बोश्नोई ने भी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते चहल इस आगामी सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन करके टी20 में भी अपनी जगह वापस बनाना चाहेंगे.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, , संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।