भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को 6 अगस्त को खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है. टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल की गेंद पर अगर एक और छक्का लगता है तो फिर वो छक्का खाने के मामले में आदिल रशीद को पीछे छोड़ देंगे.
चहल को अबतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 119 छक्के लग चुके हैं. भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में वो पहले वहीं ओवरऑल वो आदिल रशीद के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 119 छक्के खाए हैं.
ईशान किशन को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- वह 1000 रन भी बना दे तब भी रहेगा सेकंड ऑप्शन
वहीं इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी पहले नंबर पर हैं. सोढी अबतक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 129 छक्के खा चुके हैं.