ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया था. यहां उसे इंग्लैंड टीम ने बुरी तरह हराया था. इस पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ही थे, जिन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला. चहल का इसको लेकर अब दर्द छलका है.
उनसे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि सिलेक्शन जैसी चीजें उनके हाथ में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'यह टीम कॉम्बिनेशन की बात होती है. टीम में आर अश्विन और अक्षर पटेल थे और सभी अच्छा कर रहे थे. बाकी यह मेरे हाथ में नहीं था.'
चहल ने बताया, 'कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से सबकुछ क्लियर था. दोनों ने मुझसे तैयार रहने को कहा था. मैं भी पूरी तरह तैयार था.' टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के सेमीफाइनल में हारने पर चहल बोले कि क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. बुरा लगता है, जब आप मेहनत करते हैं और परीक्षा के दिन ऐसा होता है तो बुरा लगता है. हमारा ध्यान अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर है.