विराट कोहली के खराब दौर को लेकर युजवेंद्र चहल का ताजा बयान सामने आया है. चहल का कहना है कि अगर कोहली को अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो दुनिया का कोई भी गेंदबाज उनको बॉलिंग करने से डरता है.
'स्पोर्ट्स यारी' के साथ बातचीत करते हुए चहल ने विराट को लेकर कहा कि एक बल्लेबाज जिसकी औसत टी-20 में 50 हो, वह दो टी-20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रह चुका हो. उनके नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 70 शतक हो. आप सिर्फ सभी फॉर्मेट में उनकी औसत देखिए. दिक्कत यह है कि हम सिर्फ उनके शतक के बारे में सोचते हैं, हम उनके 60 से 70 रनों के योगदान पर बात ही नहीं करते हैं क्योंकि उन्होंने अपना स्टैंटर्ड सेट कर रखा है.
चहल ने आगे कहा कि अगर कोहली क्रीज पर खड़े हों और 15 से 20 रन बना चुके हों, तो मैं आपको बता रहा हूं कि कोई भी बॉलर उनको गेंदबाजी नहीं करना चाहता है.