इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में युजवेंद्र चहल की घूमती गेंदें इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुई. चहल ने अपने 10 ओवर के स्पैल में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को पवेलियन की राह दिखाई, जिसके बूते भारतीय टीम जोरदार कमबैक करने में सफल रही. लॉर्ड्स के मैदान पर चहल ने अपने इस जादुई स्पैल के जरिए 39 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर डाला है.
चहल ने भारत की तरफ से लॉर्ड्स में बेस्ट बॉलिंग स्पैल फेंकने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है. लेग स्पिनर ने 10 ओवर में सिर्फ 47 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. चहल वनडे क्रिकेट में लॉर्ड्स के मैदान पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं.
इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर 12 रन देकर तीन विकेट झटके थे. चहल ने अमरनाथ के 39 साल पुराने रिकॉर्ड को अब तोड़ डाला है. चहल की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया इंग्लैंड को महज 246 रनों पर ऑलआउट करने में सफल रही. पहले वनडे में भारतीय टीम ने मेजबानों को 10 विकेट से धूल चटाई थी.