धोनी के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की फिनिशर के लिए तलाश अभी भी जारी है. घरेलू टीम तमिलनाडु के लिए इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे शाहरुख खान से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय खेमे को काफी उम्मीदें हैं.
IND vs WI: टीम इंडिया में हुए कोरोना विस्फोट के बाद इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई वनडे टीम में एंट्री
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए शाहरुख ने बताया कि उनकी चाहत धोनी जैसा फिनिशर बनने की है. उन्होंने कहा कि वह दबाव बिल्कुल नहीं लेते हैं और मैच के हिसाब से गेयर बदलना पसंद करते हैं. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शाहरुख ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाया था.
पंजाब किंग्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद इस युवा बल्लेबाज पर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में भी जमकर पैसों की बरसात होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. उन्होंने अपना बेस प्राइस 40 लाख रखा है.