भले ही विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हों. पूर्व भारतीय कप्तान का बल्ला भले ही खामोश चल रहा हो. इन सबके बावजूद एशिया कप 2022 में विराट पड़ोसी मुल्क की नींद उड़ा सकते हैं. यही वजह है कि यासिर शाह ने पाकिस्तान टीम को कोहली से सावधान रहने की सलाह दी है.
यासिर का कहना है कि विराट को बाबर आजम एंड कंपनी हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी ना करें. उन्होंने कहा कि भले ही कोहली अभी फॉर्म में ना हों और रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और विराट किसी भी समय फॉर्म में वापसी कर सकते हैं.
टी-20 फॉर्मेट में वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का कद काफी विराट रहा है. पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेले 7 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 77.75 की औसत से 311 रन कूटे हैं. सात में से तीन दफा कोहली नॉटआउट भी रहे हैं और 35 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगा चुके हैं.