टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के महंगे इलाके में से एक बांद्रा में घर खरीदा है. रिपोर्ट के अनुसार जायसवाल ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में 5.38 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा है. एक वक्त ऐसा भी था, जब वह आजाद मैदान के टेंट में रहने को मजबूर थे.
यह उस समय की बात है, जब वह मुंबई में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर पहली बार आए थे. जायसवाल का बल्ला इस समय इंग्लैंड के खिलाफ जमकर आग उगल रहा है, जहां उन्होंने पांच मैचों की सीरीज के तीन मैचों में 545 रन जड़ दिए हैं.
खास बात यह है कि इसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. उन्होंने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की धांसू पारी खेली थी, जिसमें रिकॉर्ड 12 छक्के शामिल रहे. उन्होंने अब तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 71.75 की शानदार औसत से 861 रन दर्ज हैं.