रविचंद्रन अश्विन WTC फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने कमेंट्री के दौरान इसपर कमेंट करते हुए कहा, 'भारत इस टेस्ट मैच की पहली पारी के लिए ही बॉलिंग लाइनअप चुनकर जाल में फंस गया है.'
WTC Final: रोहित-कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड
पोटिंग ने आगे कहा, 'जिस कारण मुझे आश्चर्य हुआ कि अश्विन को बाहर रखा गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या काफी ज्यादा है. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि अश्विन बाद में टेस्ट मैच में जडेजा से बेहतर गेंदबाजी करेंगे. उन्हें जो बड़ा फैसला करना था वह ठाकुर और उमेश के बीच था. मैं ठाकुर की तरफ जाता क्योंकि वो स्ट्राइक गेंदबाज शमी और सिराज को थोड़ा ब्रेक देने के लिए मेरे वर्कहॉर्स होंगे. खेल को थोड़ा टाई करने के लिए आप कुछ ओवरों के लिए जडेजा के पास जा सकते हैं.'