टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां दोनों में कोई भी टीम अपने नाम यह ट्रॉफी कर सकती है. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा था.
WTC FINAL 2023: टीम इंडिया और शुभमन गिल संग हुई चीटिंग! अंपायर के फैसले पर फैंस ने उठाए सवाल
इसके जवाब में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं और वह जीत से 280 रन दूर है. मैच के आखिरी दिन भारत को यह टारगेट 90 ओवरों में हासिल करना है. चौथे दिन विराट कोहली 44 रन और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद हैं.
इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 43, शुभमन गिल ने 18 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 27 रनों की पारी खेली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी थी. टीम के लिए एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रनों का योगदान दिया.