WTC Final 2023: स्टार बल्लेबाज Virat Kohli के पास ये 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Updated : Jun 08, 2023 14:55
|
Editorji News Desk

रन मशीन विराट कोहली जिन्होंने अपने फॉर्म में शानदार वापसी की है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

अगर भारत टेस्ट गदा जीतता है, तो मेन इन ब्लू एक दशक से अधिक समय के बाद आईसीसी खिताब अपने घर लाएगा. इसके अलावा, विराट कोहली के पास भी लंबे समय से चले आ रहे कुछ रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

#1 राहुल द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे

अगर विराट कोहली अंतिम टेस्ट में 72 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे जो फिलहाल 2646 रनों के साथ इंग्लैंड की धरती पर सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं. वह वर्तमान में सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे स्थान पर हैं जिनके 2,626 रन हैं.

#2 23 साल का सूखा

अगर विराट कोहली एक शतक लगाते हैं, तो वह कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं और कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि वह आईसीसी फाइनल में किसी भारतीय के शतक जड़ने के 23 साल के सूखे को खत्म कर देंगे. सौरव गांगुली 2000 में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज थे.

डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगाया गया शतक उनका 76वां शतक भी होगा और वह इसके साथ सचिन तेंदुलकर की तुलना में कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन ने जहां 587 पारियां लीं वहीं विराट 555 पारियों में ऐसा कर लेंगे.

#3 ICC नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रन

विराट कोहली के वर्तमान में 15 नॉकआउट मैचों में 16 पारियों में 620 रन हैं. यदि कोहली बड़ा स्कोर बनाते हैं तो वह रिकी पोंटिंग के 731 रन और सचिन तेंदुलकर के 657 रन को पार कर आईसीसी टूर्नामेंट नॉकआउट मैचों में सबसे सफल बल्लेबाज बन सकते हैं.

WTC Final 2023

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video