वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए विकेट कीपिंग कौन करेगा, ये एक बड़ा सवाल है. रेगुलर विकेट कीपर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा के पास इस समय दो ऑप्शन ईशान किशन और केएस भरत मौजूद हैं.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर कार पर गिरा भारी-भरकम बोर्ड, 2 लोगों की मौत
सोमवार को भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों ही खिलाड़ी ईशान और भरत विकेट कीपिंग करते नजर आए. हालांकि, घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां केएस भरत का पक्ष मजबूत नजर आता है जिनके पास खासा अनुभव भी है. वहीं ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू का इंतजार है लेकिन स्ट्रॉंन्ग साइड ऑस्ट्रेलिया के अंगेस्ट टीम इंडिया इशान को मौका दे, इसकी उम्मीद बेहद कम है.