भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लिश कंडीशन में बैटिंग के चैलेंजेस पर बात की. रोहित ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी के दौरान कंफर्ट रहना काफी मुश्किल होता है लेकिन हां अपने प्रेशर पर काबू पाकर बॉलर्स पर अटैक करने में मदद मिलती है.
WTC Final: 'ऑफ स्टंप के आसपास की गेंदें उनको...', चैपल ने बताई इस भारतीय खिलाड़ी की बड़ी कमजोरी
ICC इवेंट में रोहित ने बैटिंग के दौरान कंसंट्रेशन पर जोर दिया और कहा कि अपने स्ट्रॉन्ग एरियाज पर फोकस करके वहां बल्लेबाजी करना इतना डिफिकल्ट नहीं होता. रोहित बोले कि 2021 में मैं एक बात जो समझा वो ये है कि इंग्लैंड में मौसम लगातार बदलता रहता है और ऐसे में खुद को लंबे समय तक एकाग्र रखना ही वहां सफलता का मंत्र साबित हो सकता है, इसी की बदौलत आप ये जान पाते हैं कि आपको कब अपनी बैटिंग को फास्ट और स्लो करने की जरूरत है.