भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कहा है कि वॉट्सएप पर बेइज्जती भरे मैसेज और धमकी देने वाले पत्रकार के नाम का वह खुलासा नहीं करेंगे. 'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बातचीत करते हुए साहा का कहना है कि वह किसी के करियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं और इस वजह से वह बीसीसीआई के पूछने पर भी पत्रकार का नाम नहीं बताएंगे.
IND vs SL: वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका की बारी, कप्तान Rohit की अगुवाई में लखनऊ पहुंची Team India
भारतीय विकेटकीपर के अनुसार वह सोशल मीडिया के अनुसार यह बताना चाहते थे कि इस तरह के लोग भी मीडिया में मौजूद हैं, जो ऐसी हरकत करते हैं और खिलाड़ियों की बेइज्जती करते हैं. साहा ने कहा कि उन्होंने यह ट्वीट इसलिए किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि बाकी प्लेयर्स ऐसी चीजों का सामना करें.
हालांकि, साहा ने बताया कि अभी तक इस मामले को लेकर उनकी बीसीसीआई से कोई बातचीत नहीं हुई है. गौरतलब है कि मामले को तूल पकड़ते देख बीसीसीआई ने सोमवार को कहा था कि साहा के ट्वीट की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.