टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के टेस्ट करियर पर बड़ा संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सिलेक्टर्स ने साहा को यह मैसेज दे दिया है कि वह आने वाली सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जिसके बाद भारतीय विकेटकीपर ने बड़ा कदम उठाते हैं रणजी ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है.
IPL 2022 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट का हुआ ऐलान, जानिए किन बड़े नामों पर लगेगी बोली
माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स श्रीकर भरत को पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर देख रहे हैं और साहा उनके भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं. खबरों के अनुसार साहा को यह मैसेज दिया गया है कि उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं किया जाएगा, जिसके बाद साहा ने रणजी ट्रॉफी में ना खेलने का फैसला किया है.