WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के 8वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्सको 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 142 रन बनाए थे.
यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक तीन विकेट लेते हुए गुजरात को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. वहीं, ग्रेस हैरिस की 33 गेंदों में खेली गई नाबाद 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यूपी की टीम ने 16वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते यह लक्ष्य बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. महज 30 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने वाली ग्रेस हैरिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यूपी वॉरियर्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत है. शुरूआती दो मैचों में हार झेलने वाली यूपी की टीम ने शानदार अंदाज में वापसी की. जबकि गुजरात की टीम की यह तीन मैचों तीसरी हार है. जिसके चलते गुजरात पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
वहीं इस जीत के बाद यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी 4-4 पॉइंट्स के साथ टॉप 3 में है. हालांकि, रन रेट के आधार पर यूपी तीसरे नंबर पर जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहले और आरसीबी दूसरे नंबर पर मौजूद है.