WPL 2024 Auction: मुंबई में हुए विमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में आज कुल 30 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 5 फ्रेंचाइजी ने 12.75 करोड़ रूपए खर्च किए. इस ऑक्शन के दौरान टीमों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला.
इस ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा रिलीज करने वाली टीम गुजरात जाएंट्स ने सर्वाधिक 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. गुजरात जाएंट्स ने 5.95 करोड़ रुपये पर्स के साथ इस ऑक्शन में एंट्री की थी. गुजरात ने भारत की अनकैप्ड खिलाड़ी काश्वी गौतम को बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा पैसे देकर खरीदा.
WPL 2024 ऑक्शन में गुजरात जाएंट्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
काश्वी गौतम - 2 करोड़ रुपये
फोबे लिचफील्ड - 1 करोड़ रुपये
वेदा कृष्णमूर्ति- 30 लाख रुपये
मेघना सिंह- 30 लाख रुपये
मन्नत कश्यप - 10 लाख रुपये
कैथरीन ब्राइस - 10 लाख रुपये
लॉरेन चीटल - 10 लाख रुपये
प्रिया मिश्रा - 20 लाख रुपये
मन्नत कश्यप- 10 लाख रुपये
तरन्नुम पठान- 10 लाख रुपये
गुजरात जाएंट्स द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी
एशले गार्डनर (3.2 करोड़), बेथ मूनी (2 करोड़), दयालन हेमलता (30 लाख), हरलीन देओल (40 लाख), लौरा वोल्वार्ड्ट (30 लाख), शबनम शकील (10 लाख), स्नेह राणा (75 लाख), तनुजा कंवेर (50 लाख)
WPL 2024 के लिए गुजरात जाएंट्स का फुल स्क्वाड
एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्थ, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, काश्वी गौतम, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, कैथरीन ब्राइस, लॉरेन चीटल, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप. तरन्नुम पठान