ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड पर WPL 2024 की नीलामी में पैसों की जमकर बारिश हुई है, जहां उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ देकर खरीदा है. नीलामी में दिल्ली को मुंबई इंडियंस से चुनौती मिली, लेकिन बाद में मुंबई ने हटने का फैसला लिया.
शुरुआती राउंड में भारतीय बल्लेबाज वृंदा दिनेश की चांदी हो गई, जहां उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रुपए में खरीदा. अच्छी रकम पाने वालों में प्रोटियाज पेसर शबनीम इस्माइल का नाम भी रहा, जहां उनहें 1.2 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लीचफील्ड को भी अच्छी रकम मिली, जहां उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके साथ ही इंग्लिश ओपनर डैनी व्याट को यूपी वॉरियर्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीदा, जबकि कंगारू ऑलराउंडर जॉर्जिया वेयरहैम को आरसीबी ने उनके बेस प्राइस 40 लाख रुपए में खरीदा. इस साथ ही भारतीय ऑलराउंडर मेघना सिंह को गुजरात जायंट्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा.