वानिंदु हसरंगा ने 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हसरंगा ने वनडे में लगातार तीसरी बार पांच विकेट लेने का अनोखा कारनामा करके अपनी जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है.
हसरंगा ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार युनुस के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हसरंगा ने वकार युनुस के वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है. हसरंगा से पहले साल 1990 में युनुस ने लगातार तीन मैचों में 5 विकेट चटकाए थे.
अब 33 साल बाद हसरंगा ने उनके बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने 5/79 के आंकड़े के साथ एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर और जोशुआ लिटिल के महत्वपूर्ण विकेट लिए थे.
T20 World Cup के बाद अब ODI World Cup में भी West Indies नहीं कर पाएगी क्वालीफाई? विस्तार से जानें
हसरंगा ने इससे पहले ओमान के खिलाफ 5/13 और यूएई के खिलाफ 6/24 विकेट लिए थे. वहीं अगर क्वालीफायर मुकाबलों की बात करें तो आयरलैंड की श्रीलंका से हार के बाद ओमान और स्कॉटलैंड दोनों सुपर सिक्स चरण से बाहर हो गए हैं.