Pakistan Cricket Team Food Menu: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को भारत पहुंच चुकी है. हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं पाक खिलाड़ियों के रहने-सहने से लेकर खाने के मेन्यू का विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक खिलाड़ियों को खाने में ज्यादा प्रोटीन वाले आहार दिए जा रहे हैं. नॅानवेज के तौर पर खाने के मेन्यू में चिकन, मटन और मछली को शामिल किया गया है. पाकिस्तान टीम के मेन्यू चार्ट में इस बार ग्रिल्ड लैंब चॉप्स, मटन करी, बटर चिकन और ग्रिल्ड मछली शामिल हैं.
बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकबला खेला जायेगा.