World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. 8 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले कंगारुओं को तगड़ा झटका लगा है. खबरों की मानें तो स्टार ऑलराउंडर Marcus Stoinis चोट के चलते भारत के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे.
फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक स्टोइनिस को इंजरी है जिसके चलते वो भारत के खिलाफ पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में अगर स्टोइनिस अनुपलब्ध होते हैं, तो कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में डेब्यू कर सकते हैं.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले मैच को लेकर नहीं दिखा उत्साह, खाली दिखा स्टेडियम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम ट्रैविस हेड के रूप में एक अन्य घायल खिलाड़ी पहले से मौजूद है. ट्रैविस हेड हाथ में फ्रैक्चर के कारण कम से कम वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.