Women's Ashes series: इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने रविवार को एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर ली है. मौजूदा महिला एशेज सीरीज के एकमात्र टेस्ट की दूसरी पारी के 79वें ओवर में डार्सी ब्राउन के विकेट के साथ ही एक्लेस्टन ने टेस्ट करियर में अपना पहला 10 विकेट हासिल किया. ऐसा करने वाली वो चौथी अंग्रेज महिला बन गई हैं.
सोफी ने पहली पारी में 129 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. 2006 में भारत की झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे. तब से 17 साल बीत गए लेकिन ये कारनामा दोहर नहीं सका था.
'यह एक महंगी गलती हो सकती है', ODI World Cup में Bumrah की वापसी पर बोले पूर्व हेड कोच Ravi Shastri
सोफी एक्लेस्टन महिला टेस्ट क्रिकेट में 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाली 11वीं खिलाड़ी बन गई हैं, और वह ऐसा करने वाली इंग्लैंड की चौथी खिलाड़ी हैं.