भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की राह पर है और अगर टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच जीत जाती है तो वह लंदन में होने वाले फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए अहमदाबाद में सीरीज के आखिरी मैच में तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच को तैयार कर सकता है.
भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 3-1 से हराना होगा. टीम फिलहाल दो मैचों के बाद 2-0 से आगे है.
रोहित ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह वास्तव में दोनों टीमों के लिए एक अलग माहौल होगा. हम पहले ही इसके बारे में बात कर चुके हैं. हमारे खिलाड़ियों को उन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है.'