कार्लोस अलकाराज के पहले विंबलडन खिताब के बाद हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है, लेकिन अगर किसी ने उनकी सबसे ज्यादा तारीफ की है तो वो उनके प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच हैं.
विंबलडन 2023 उपविजेता से अलकाराज की तुलना किसी ऐसे खिलाड़ी से करने को कहा गया, जिसके खिलाफ वह पहले खेले हों. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग पिछले 12 महीनों से उसके बारे में बात कर रहे हैं कि उसके खेल में रोजर (फेडरर), राफ़ा (नडाल), और मेरे कुछ गुण दिखाई देते हैं. मेरी इस बात से सहमति होगी. मुझे लगता है कि वह मूल रूप से तीनों लोकों में सर्वश्रेष्ठ है. उनमें 20 साल के किसी व्यक्ति के लिए मानसिक लचीलापन और वास्तविक परिपक्वता है. यह काफी प्रभावशाली है.'
'उसके पास कॉम्पटीटिवनेस, फाइटिंग स्पिरिट और अविश्वसनीय डिफेंस की स्पेनिश बुल मानसिकता है जो हमने वर्षों से राफा में देखा है. और मुझे लगता है कि उसके पास कुछ अच्छे स्लाइडिंग बैकहैंड हैं. मेरे बैकहैंड के साथ उसकी कुछ समानताएं हैं. हाँ, दो-हाथ वाले बैकहैंड, डिफेंस, एडाप्ट करने में सक्षम होना. मुझे लगता है कि यह कई वर्षों से मेरी व्यक्तिगत ताकत रही है और ये उसके पास भी है.'
जोकोविच ने कहा,'ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी उनके जैसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेला. रोजर और राफा की अपनी ताकत और कमजोरियां हैं. कार्लोस एक बहुत ही कम्प्लीट प्लेयर हैं. अद्भुत एडाप्टिंग स्किल्स जो मुझे लगता है कि लंबे समय तक और सभी सतहों पर एक सफल करियर के लिए महत्वपूर्ण है.'