ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला और भारत ने 187 के लक्ष्य को 6 विकेट हाथ में रहते ही हासिल कर लिया. भारतीय बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने भी भारत के एक ऐसे ही बल्लेबाज की प्रशंसा की है. लेकिन ये बल्लेबाज विराट या रोहित नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं.
उन्होंने 32 वर्षीय बल्लेबाज के बारे में कहा, 'वह बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं उनके 360-डिग्री अप्रोच के साथ, वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, ऐसा लगता है कि वह खुद हुंकार भर रहे हैं. तीसरे T20 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उनका खेलने का तरीका अलग है और वह निश्चित रूप से एक बहुत बड़े खिलाड़ी बनेंगे.
'Rahul ने टीम के लिए अपने विकेट का बलिदान दिया', सलामी बल्लेबाज के बचाव में उतरे Gavaskar
उन्होंने आगे बताया कि स्काई जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह लोगों को अन्य सभी महान बल्लेबाजों को भूल जाने पर मजबूर कर देंगे. दानिश के मुताबिक कोहली काफी रन बनाएंगे और बाबर काफी सफल होंगे, लेकिन यादव सबको पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि T20 फ़ॉर्मेट में विश्व के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ने निर्णायक मुकाबले में 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेलकर भारत को सीरीज 2-1 से जीतने में मदद की.