T20 विश्व कप के लिए अभी कुछ ही महीने बाकी है और टीम इंडिया में किसे रखा जाए और किसे नहीं, इस बात ने चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है. नौबत ये आन पड़ी है कि अब उन्हें ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनने का सुझाव दिया जा रहा है. दरअसल BCCI के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने इस मामले पर एक बड़ा बयान दिया है.
करीम ने स्पोर्ट्स18 के शो 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' में कहा कि चयनकर्ताओं को ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक का चुनाव करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर बोर्ड ये फैसला कर लेता है तो नंबर 4 के लिए स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो सकती है. करीम का यह भी मानना है कि भारत को पांच गेंदबाजों और छठे विकल्प के रूप में हार्दिक पांड्या के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कार्तिक ने पांच मैचों में 66 रन जोड़े थे जबकि पंत ने चार मैचों में कुल 115 रन बनाए थे.